Skip to main content

Vision ias daily current affairs| 17 march 2023 current affairs

Current affairs questions for all competitive exams mp patwari,mp psc,ssc cgl,ssc mts,ssc gd,upsc,state psc an other state exams 2023

आने वाली सभी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न जो आने वाली परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं।


17 march 2023 Current affairs One liner
⬇️⬇️⬇️


➼ 7th International Diabetes Summit 2023 inaugurated in Pune

7वें अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह शिखर सम्मेलन 2023 का पुणे में उद्घाटन किया गया

➼ Atal Innovation Mission launches ‘ATL Sarthi’ to strengthen ecosystem of Atal Tinkering Labs

अटल टिंकरिंग लैब्स के पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए अटल इनोवेशन मिशन ने ‘एटीएल सारथी’ लॉन्च किया

➼ BCI Permits Foreign Lawyers & Firms To Practice Foreign Law, Diverse International Law And International Arbitration Matters In India

बीसीआई ने विदेशी वकीलों और फर्मों को भारत में विदेशी कानून, विविध अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता मामलों का अभ्यास करने की अनुमति दी


➼ 8 State governments merged their DRDA with Zila Parishad or Zila Panchayat or Others Bodies

8 राज्य सरकारों ने अपने डीआरडीए को जिला परिषद या जिला पंचायत या अन्य निकायों के साथ विलय किया

➼ India 8th most polluted country in the world, 39 Indian cities among 50 most polluted: 2022 World Air Quality Report

दुनिया के 50 सबसे प्रदूषित देशों में भारत 8 वें नंबर पर, देश के 39 शहर हैं शामिल: स्विस फर्म आईक्यूएयर रिपोर्ट 2023

➼ RBI allows banks from UK, 17 other countries to open Vostro accounts for rupee trade

आरबीआई ने यूके समेत 17 अन्य देशों के बैंकों को रुपये के व्यापार के लिए वोस्ट्रो खाते खोलने की अनुमति दी

➼ Youth Affairs & Sports Minister Anurag Singh Thakur inaugurates IBA Women’s World Boxing Championships in New Delhi

युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नई दिल्ली में IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का उद्घाटन किया

➼ Eric Garcetti, former Los Angeles mayor, confirmed as US Ambassador to India

अमेरिकी सीनेट ने लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी को भारत में दूत के रूप में पुष्टि की

➼ Deepak Mohanty new PFRDA chairperson, Mamta Shankar named whole-time member

दीपक मोहंती को पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) का नया अध्यक्ष, ममता शंकर को पूर्णकालिक सदस्य नामित किया गया

➼ JioCinema signs World No. 1 T20 batsman Suryakumar Yadav as brand ambassador

JioCinema ने विश्व के नंबर एक T20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को ब्रांड एंबेसडर बनाया

➼ Shri Amitava Mukherjee takes additional charge as Chairman-Cum-Managing Director of NMDC Limited

श्री अमिताभ मुखर्जी ने एनएमडीसी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निर्देशक के रूप में किया अतिरिक्त प्रभार ग्रहण

➼ ‘Hello Ujjivan’ app wins the prestigious 13th Aegis Graham Bell Awards

हेलो उज्जीवन ऐप ने प्रतिष्ठित 13वां एजिस ग्राहम बेल अवार्ड जीता

➼ Tamil writer Sivasankari to be awarded Saraswati Samman for memoir ‘Surya Vamsam’

तमिल लेखक शिवशंकरी को संस्मरण ‘सूर्य वामसम' के लिए सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया जाएगा

➼ Indian Navy pays tribute to late General Bipin Rawat, announces two trophies in his memory

भारतीय नौसेना ने दिवगंत जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि, उनकी याद में की दो ट्राफियां देने की घोषणा

➼ Veteran actor Sameer Khakhar, known for playing Khopdi in Nukkad, passes away at 71

नुक्कड़ में 'खोपड़ी' का किरदार निभाने के लिए जाने जाने वाले दिग्गज अभिनेता समीर खखर का 71 साल की उम्र में निधन हो गया

➼ OpenAI unveils GPT-4, a new foundation for ChatGPT

OpenAI ने ChatGPT का उन्नत मॉडल GPT-4 का अनावरण किया

➼ National Immunization Day 2023 celebrated on 16 March

16 मार्च को मनाया गया राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 2023



              Current affairs Quiz


Current affairs for MP Patwari
Current affairs questions for MPPSC
Current affairs questions for SSC
SSC CGL current
MPPSC current affairs





Popular posts from this blog

50 Gk questions in hindi | Important gk questions for competitive exams 2023

सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्न उत्तर जो आने वाली सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। आने वाली परीक्षाओं जैसे UPSC,MPPSC,SSC CGL,SSC MTS,SSC GD,SSC CHSL, REET, MPTET AND ALL STATE EXAMS के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं। Q ➤ 01. अंडमान निकोबार द्वीप समूह कहाँ स्थित है? Ans ➤ – बंगाल की खाड़ी में 👁 Show Answer Q ➤ 02. अंडमान निकोबार द्वीप समूह की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है? Ans ➤ – सैडल पीक 👁 Show Answer Q ➤ 03. अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की मुख्य विशिष्टता क्या है? Ans ➤ – सभी द्वीप प्रवाल उदगम के हैं 👁 Show Answer Q ➤ 04. अरावली पर्वत श्रेणी का सर्वोच्च शिखर क्या कहलाता है? Ans ➤ – गुरू शिखर 👁 Show Answer Q ➤ 05. आदम का पुल किन दो देशों के मध्य स्थित है? Ans ➤ – भारत और श्रीलंका के 👁 Show Answer Q ➤ 06. आवो जनजाति किस राज्य से सम्बंधित है? Ans ➤ – असम से 👁 Show Answer Q ➤ 07. इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी कहाँ है? Ans ➤ – फुरसतगंज, उत्तर प्रदेश 👁 Show Answer Q ➤ 08. ईश्वर का निवास स्थान किस नगर को कहा जाता है? Ans ➤ – प्रयाग को 👁 Show Answer ...

Mp patwari science previous year questions practice set

यह एक MP Patwari recruitment 2023 के लिए महत्वपूर्ण प्रैक्टिस सेट है MP Patwari general science previous year questions के साथ दिया गया है। इस तरह के क्विज लगाने से आपको बहुत सारे फायदे होते हैं जल्दी से प्रश्न उत्तर याद होते हैं और पिछले वर्षों के प्रश्न भी देखने को मिलते हैं।  जल्दी से इस क्विज को लगाएं और अपने नंबर बढ़ाएं👍   Start The Quiz Time's Up score: Next question See Your Result Total Questions: Attempt: Correct: Wrong: Percentage: Start Again Go To Home general science practice set for MP Patwari exam 2023 यह प्रैक्टिस सेट आपको मध्यप्रदेश पटवारी और SSC CHSL, SSC CGL जैसी अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इस तरह के प्रैक्टिस क्विज लगाने से प्रश्न उत्तर जल्दी याद होते हैं और इससे और यह भी फायदा होता है कि पिछले वर्षों में आए गए प्रश्न भी आपके सामने आते हैं जिससे आप की तैयारी काफी अच्छे से हो सकती है।