Current affairs questions for upsc,ssc,psc, State psc and all competitive exams 2023
⬇️⬇️⬇️⬇️
Q ➤ प्रश्न 1:- रेशम उत्पादकों के लिए बीमा योजना शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौनसा बना है?
Q ➤ प्रश्न 2:- किस देश ने पनडुब्बी से दागी जाने वाली 2 Strategic Cruise Missiles का परीक्षण किया है?
Q ➤ प्रश्न 3:- केंद्र सरकार ने किस केंद्र शासित प्रदेश के लिए 118500 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है?
Q ➤ प्रश्न 4:- हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में अधिकतम वन क्षेत्र विकसित हुआ है?
Q ➤ प्रश्न 5:- किसके द्वारा पूरे भारत के स्कूलों में Atal Tinkering Laboratories (ATL) की स्थापना किया जा रहा है?
Q ➤ प्रश्न 6:- हृदय अनुसंधान के लिए किस IIT ने सत्य साईं अस्पताल के साथ साझेदारी की है?
Q ➤ प्रश्न 7:- केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर जी ने IBA Women's World Boxing Championship का उद्घाटन कहां किया है?
Q ➤ प्रश्न 8:- 'वर्ल्ड एयर क्वालिटी' रिपोर्ट के अनुसार, प्रदूषित देशों की लिस्ट में भारत कौनसे स्थान पर रहा है?
Q ➤ प्रश्न 9:- SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार कौन-सा देश 2018-22 के बीच विश्व का सबसे बड़ा आर्म्स इंपोर्टर बना है?
Q ➤ प्रश्न 10:- फीफा वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन किन देशों में किया जायेगा?
Q ➤ 11:- CO2 आयात करने और इसे समुद्र के नीचे स्टोर करने वाला विश्व का पहला देश कौन-सा बन गया है?
Q ➤ 12:- “शी चेंजेज क्लाइमेट” के भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Q ➤ प्रश्न 13:- महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के ब्रांड एंबेसडर कौन बने हैं?
Q ➤ प्रश्न 14:- किसे सिलीकान वैली बैंक के CEO के रूप में नियुक्त किया गया है?
Q ➤ प्रश्न 15:- LIC के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?