Skip to main content

BOB vacancy 2023: बड़ौदा बैंक में निकली बंपर भर्ती 5 लाख मिलेगी सैलरी

 Bank of Baroda vacancy 2023:बैंक ऑफ बड़ौदा ने अधिग्रहण अधिकारी पद के लिए भर्ती निकाली गई है योग्य उम्मीदवार आज ही बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट bankofbaroda.in से आवेदन कर सकते हैं।कुल 500 पदों के लिए निकली है यह भर्ती 


बैंक ऑफ बड़ौदा अधिग्रहण अधिकारी भर्ती के आवेदन 22 फरवरी 2023 से शुरू हो चुके हैं और यह 14 मार्च तक चलेंगे अगर आप भी इस पद के लिए योग्य है तो बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफिसियल वेबसाइट bankofbaroda.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा चयन प्रक्रिया आदि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले जरूर जांच लें।



आवेदक की योग्यता क्या है?


इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।

आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानधन के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जा रही है पूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Bank of Baroda vacancy details


Unreserved : 203 पद

Sc : 75 पद

St। : 37 पद

OBC : 135 पद

Ews: 50 पद


Total 500



चयन प्रक्रिया


चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट साइकोमेट्रिक टेस्ट है या आगे की चयन प्रक्रिया के लिए कोई अन्य टेस्ट शामिल हो सकता है उसके बाद ऑनलाइन टेस्ट में पास करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा।


आवेदन शुल्क


General/OBC/EWS : 600 रूपए + टैक्स


St/sc/pws/female: 100 रूपए 


भुगतान केवल डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग यूपीआई आदि का उपयोग करके कर सकते हैं



वेतनमान


मेट्रो सिटीज में ₹500000 सालाना

नॉन मेट्रो सिटीज में ₹400000 सालाना 


परफॉर्मेंस आधारित वेरिएबल पे भी दिया जाएगा।


FAQ

Bank of Baroda vacancy 2023

Bank of Baroda vacancy details

Bank of Baroda vacancy news

Bank of Baroda selary




Popular posts from this blog

50 Gk questions in hindi | Important gk questions for competitive exams 2023

सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्न उत्तर जो आने वाली सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। आने वाली परीक्षाओं जैसे UPSC,MPPSC,SSC CGL,SSC MTS,SSC GD,SSC CHSL, REET, MPTET AND ALL STATE EXAMS के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं। Q ➤ 01. अंडमान निकोबार द्वीप समूह कहाँ स्थित है? Ans ➤ – बंगाल की खाड़ी में 👁 Show Answer Q ➤ 02. अंडमान निकोबार द्वीप समूह की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है? Ans ➤ – सैडल पीक 👁 Show Answer Q ➤ 03. अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की मुख्य विशिष्टता क्या है? Ans ➤ – सभी द्वीप प्रवाल उदगम के हैं 👁 Show Answer Q ➤ 04. अरावली पर्वत श्रेणी का सर्वोच्च शिखर क्या कहलाता है? Ans ➤ – गुरू शिखर 👁 Show Answer Q ➤ 05. आदम का पुल किन दो देशों के मध्य स्थित है? Ans ➤ – भारत और श्रीलंका के 👁 Show Answer Q ➤ 06. आवो जनजाति किस राज्य से सम्बंधित है? Ans ➤ – असम से 👁 Show Answer Q ➤ 07. इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी कहाँ है? Ans ➤ – फुरसतगंज, उत्तर प्रदेश 👁 Show Answer Q ➤ 08. ईश्वर का निवास स्थान किस नगर को कहा जाता है? Ans ➤ – प्रयाग को 👁 Show Answer ...

Mp patwari science previous year questions practice set

यह एक MP Patwari recruitment 2023 के लिए महत्वपूर्ण प्रैक्टिस सेट है MP Patwari general science previous year questions के साथ दिया गया है। इस तरह के क्विज लगाने से आपको बहुत सारे फायदे होते हैं जल्दी से प्रश्न उत्तर याद होते हैं और पिछले वर्षों के प्रश्न भी देखने को मिलते हैं।  जल्दी से इस क्विज को लगाएं और अपने नंबर बढ़ाएं👍   Start The Quiz Time's Up score: Next question See Your Result Total Questions: Attempt: Correct: Wrong: Percentage: Start Again Go To Home general science practice set for MP Patwari exam 2023 यह प्रैक्टिस सेट आपको मध्यप्रदेश पटवारी और SSC CHSL, SSC CGL जैसी अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इस तरह के प्रैक्टिस क्विज लगाने से प्रश्न उत्तर जल्दी याद होते हैं और इससे और यह भी फायदा होता है कि पिछले वर्षों में आए गए प्रश्न भी आपके सामने आते हैं जिससे आप की तैयारी काफी अच्छे से हो सकती है।